सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सख्ती और सरकार की कड़ी डेडलाइन के बाद टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने सोमवार को दूरसंचार विभाग को एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) के 10,000 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान किया है. Airtel ने कहा, बाकी बचे पैसे कुछ दिनों में चुका दिए जाएंगे. अब कंपनी पर 25,000 करोड़ रुपये का बकाया रह गया है. एयरटेल को एजीआर के मद में 35,000 करोड़ रुपये का भुगतान करना है. कंपनी के मुताबिक, भारती एयरटेल, भारती हेक्साकॉम और टेलीनॉर की ओर से कुल 10,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. बता दें कि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और भारती एयरटेल सहित 16 कंपनियों को एजीआर के तहत करीब एक लाख करोड़ रुपये टेलिकॉम विभाग को चुकाने हैं.
कंपनी ने कहा, हम शीघ्रता के साथ स्वआकलन की प्रक्रिया में हैं और उच्चतम न्यायालय की अगली सुनवाई से पहले हम इस प्रक्रिया को पूरा करके बचे बकाया का भी भुगतान करेंगे. एयरटेल ने कहा कि बचे हुए बकाया का भुगतान करने के वक्त वह इससे जुड़ी और जानकारी भी देगी.
AGR मामला: Airtel ने दूरसंचार विभाग को ₹10 हजार करोड़ का एजीआर बकाया चुकाया