EPFO ने नौकरीपेशा लोगों को किया अलर्ट! इन ऑफर्स से रहें सावधान, नहीं तो लग सकता है चूना

 कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees' Provident Fund Organistaion, EPFO) ने नौकरीपेशा लोगों को अलर्ट किया है. ईपीएफओ (EPFO) ने नौकरी करने वालों को वेबसाइट (Website), टेली कॉल्स (Tele Calls), एसएमएस (SMS), ईमेल (E-mail), सोशल मीडिया (Social Media) के फेक ऑफर्स (Fake Offers) से सावधान किया है. EPFO ने अपने यूजर्स से कहा, अगर कोई आपसे कोई काम करने के लिए बैंक में पैसा जमा करने को कहे तो सतर्क हो जाएं. ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है.

EPFO ने कहा, फर्जी ऑफर्स आप से क्लेम सेलटमेंट, एडवांस, अधिक पेंशन या कोई अन्य सर्विस के लिए आपसे बैंक में पैसे जमा करने को कहे तो इससे सतर्क रहें. EPFO ने अपने ट्वीट में फेक न्यूज के बारे में जानकारी दी है.